आईपीएल 10 में आज दिल्ली के फरोज़ शाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयडेविल्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अंक तालिका में क्रमश: दुसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ है. KKR और DD ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते है. अब देखना होगा की कौन सी टीम अपनी जीत के सिलसिले को कायम रख पाती है. दिल्ली की जीत का जिम्मा युवा ऋषभ पंत,कोरी एंडरसन और क्रिस मोरिस के कंधो पर रहेगा. वही KKR गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा जैसे सीनियर खिलाडियों पर ज्यादा निर्भय है. KKR की मजबूर गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष साबित हो सकता है. आईपीएल में अब तक दोनों टीमें कुल 17 बार भीड़ चुकी है. जहाँ 7 बार DD और 10 बार KKR विजय रही है. वही फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर दोनों ही टीमों का 6 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमे 2 मुकाबले DD ने तो 4 मुकाबले KKR ने जीते है. ये है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले Top 10 बल्लेबाज स्मिथ ने विराट को दी करारी मात, 27 रनो से हारी RCB IPL-2017 : मुंबई ने गुजरात लायंस को रौंदा