आईपीएल 10 : पंजाब के पास होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को हराने का अच्छा मौका

आज पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर वापस लौट रही है. यहाँ वह मुंबई इंडियंस को चुनौती देगी. जो लगातार अपने पिछले 4 मैच जीत कर आईपीएल सनसनी बनी हुई है. इस टीम ने अपने पिछले सभी 4 मुकाबले जीते है. लेकिन रुकिया इससे पहले की आप इस मुकाबले को लेकर अपनी कोई राय बनाये.

हम आपको एक ट्विस्ट और बताते है. जैसा की हमने आपको बताया इंदौर का होल्कर स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर पंजाब की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है. इस सीजन में पंजाब ने पिछले दिनों इसी मैदान पर RPS और RCB जैसी टीमों को पटखनी दी है.

पंजाब की टीम अपने पिछले ज्यादातर मुकाबले हारी है. लेकिन टीम में वापसी करने का दम ज़रूर है. अब देखना होगा की अपने होमग्राउंड पंजाब की टीम किस तरह अपने अजय रिकॉर्ड को बरक़रार रख पाती है. हालाँकि पंजाब पर अपने पिछले मुकाबलों का मनोवैज्ञानिक दवाब ज़रूर होगा. वही मुंबई इंडियंस की टीम 4 लगातार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबालब भरी होगी. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

ये देखना रोमांचित होगा किस तरह मुंबई इंडियंस पंजाब को उनके होमग्राउंड पर हराने वाली पहली टीम बनाएगी या पंजाब होमग्राउंड पर अपने अजय रिकॉर्ड लको बरक़रार रख पायेगी. आकड़ो की बात की जाए तो अब तक दोनों ही टीमें आईपीएल में 18 बार भीड़ चुकी है. जिसमे से दोनों ने ही बराबर 9-9 बार जीत दर्ज़ की है. तो इस बात से दोनों ही टीमों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

SRH के सर बंधा जीत का सहरा, 15 रनो से हारी दिल्ली

धोनी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं : शेन वॉर्न

एक दो विकेट के गिर जाने से कोई चिंता नहीं : नाथन कूल्टर

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें

Related News