कल आईपीएल 10 की ऑफिसियल ओपनिंग हुई है. जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने शानदार परफॉरमेंस दी. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और VVS लक्ष्मण को सम्मानित किया गया. बता दे की इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 8 अलग-अलग शहरो में होगी, जिन्हें फ्रैंचाइज़ी टीम ने अपना होमग्राउंड बनाया है. इन 8 शहरो में दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और इंदौर शामिल हैं. ओपनिंग सेरेमनी की शुरुवात ‘लगान’ के गीत ‘बार बार हां, बोल यार हां’ से की गयी. वही एमी जैक्सन ने 'सारा जमाना, हसीनों का दीवाना’ और 'काला चश्मा' जैसे गानों पर परफॉर्म किया. इसके बाद आईपीएल सीजन 9 की विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान डेविड वार्नर और विराट कोहली को मैदान में बुलाया गया था. वार्नर ने आईपीएल ट्रॉफी मैदान के बीच ले जाकर रखी. इसके बाद सारा कार्यक्रम शुरू किया गया. आईपीएल सीजन 10 के पहले मैच की बात करे तो SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 62(27), शिखर धवन 40(31) और हेनरिके 52(37) की शानदार परियों के दम पर जवाब में RCB की टीम 172 पर ढेर हो गयी. SRH ने मुकाबले को 35 रन से जीत कर आईपीएल सीजन 10 में विजय शुरुवात की है. ऐसी ख़बरों के लिए क्लिक करें ये लिंक्स सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा आइपीएल (IPL-10) का पहला शानदार मुकाबला आईपीएल के पहले मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला IPL ओपनिंग सेरेमनी: 'एमी ब्यूटीफुल कर गई चूल'....देखे फोटोज क्या आप जानते है कहां-कहां होगी IPL 10 की ओपनिंग सेरेमनी और एमी के बाद कौन कहां देगा प्रस्तुति Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें