आईपीएल 2018 : खरीददारों को नहीं भाए 'जो रुट'

बेंगलुरु: आईपीएल 2018 की नीलामी में बड़े बड़े खिलाड़ी बिक गए और कुछ बड़े बड़े खिलाड़ी रह भी गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान "जो रुट" शायद खरीदारों  को रास नहीं आये जबकि उनकी ही टीम के साथी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 .5 करोड़ में खरीद लिया हैं. आइये रुट के टी 20  करियर पर एक नज़र डालते हैं, 25  मैच,  39  का औसत और 2 अर्धशतक के साथ 743 रन.  

इनके अलावा मार्टिन गुप्टिल एक आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेल चुके हैं, लेकिन 10 मैचों में मात्र 1 अर्धशतक बना सके.शायद इसीलिए उनपर इस बार कोई खरीदार भरोसा नहीं कर रहा है.   एक भारतीय खिलाड़ी भी है मुरली विजय, आइये जानते है इनकी कहानी की इन्हे क्यों नहीं ख़रीदा गया, 100 आईपीएल मैच खेल चुका यह खिलाड़ी मात्र दो ही शतक लगा पाया है ,और 123 का स्ट्राइक रेट है वह भी अपनी खुद की ही धरती पर, ऐसे में खरीदारों की इनसे दुरी तो लाज़मी थी. 

आईपीएल ऑक्शन :युसूफ, रहाणे, युवराज सोल्ड

आईपीएल इतिहास में इन विवादों ने सुर्खियों बटोरी

बेंगलुरु में आईपीएल ऑक्शन की अब तक की खबर

 

Related News