दो साल का प्रतिबन्ध झेलने के बाद आईपीएल 2018 से आईपीएल में वापसी करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार अपनी टीम के कप्तान की नाम की घोषणा कर दी. आईपीएल के 11वें सीजन के लिए राजस्थान ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान चुना है. इसकी आधिकारिक घोषणा कल एक टेलीविजन शो के माध्यम से की गई. आपको बता दे कि, कल स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर शो के द्वारा स्टीव स्मिथ के नाम की घोषणा कप्तान के रूप में की गई. कप्तान के नाम की घोषणा कल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर और राजस्थान टीम के मेंटर शेन वार्न ने लाइव शो में की. आपको बता दे कि, इससे पहले शेन वार्न भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सीजन में खेल चुके हैं. कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद स्मिथ ने कहा, वह राजस्थान के लिए खेल चुके हैं और टीम का कप्तान बनने उनके लिए सम्मान की बात है. स्मिथ इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी भी कर चुके है. जहां उन्होंने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. जहां पुणे टीम फाइनल हारकर उपविजेता रही थी. स्मिथ के साथ ही 2-3 खिलाडी और कप्तानी की रेस में थे. लेकिन, अंततः स्मिथ ने बाजी मारी. IND vs SA : बेंच पर बैठ-बैठे ही कोहली ने रच दिया नया इतिहास T-20 : अंतिम मैच में नही खेले विराट, फिर भी जीता दर्शकों का दिल T-20 : ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित