आईपीएल 2018 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है. ये मुकाबला चेन्नई के नए घर यानी पुणे में होना है. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जहां चेन्नई को पंजाब के हाथों चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी वहीं राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट से पराजित किया था. आईपीएल सीजन 11 में ये पहला मौका है जब दो साल का बैन झेलने के बाद चेन्नई और राजस्थान की टीमें आमने सामने है. इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने वाली राजस्थान की टीम अब तक खेले गए अपने चार मुकाबलों में से दो में हार और दो में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो में जीत की है. अंक तालिका में भी चेन्नई का नंबर राजस्थान के ऊपर आता है. राजस्थान और चेन्नई दोनों टीमों के 4-4 अंक है. लेकिन चेन्नई चौथे और राजस्थान पांचवे स्थान पर काबिज है. अंक तालिका में ऊपर उठने के लिए राजस्थान को ये मैच हर हल में जीतना होगा. वहीं चेन्नई भी इस मुकाबले को जीतने के इरादे से उतरेगी. यहां देखें अंक तालिका में अन्य टीमों की स्थिति यह पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कोच मेरी कप्तानी में विवादों से दूर रहेगी ऑस्ट्रेलिया: टीम पेन IPL 2018: तो क्या आज के मैच में नहीं खेलेंगे धोनी?