IPL 2018 CSK VS SRH: हैदराबाद को हरा टॉप पर पहुंची चेन्नई

आईपीएल-11 के 20वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल 20 ओवर में 182 रन बनाये. पहले 10 ओवर तक चेन्नई हैदराबाद के सामने पूरी तरह पस्त नजर आई. लेकिन इसके बाद के ओवरों में चेन्नई के रायडू और रैना ने गजब का खेल दिखाया. उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने मात्र 37 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

183 रनों के जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम शुरूआती 10 ओवरों में 71 रन बना पाई लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और युसूफ पठान ने कमान सँभालते हुए, छक्के चौके लगा तेजी से रन बटोरे. हालांकि अपनी टीम को जीत के करीब पंहुचा कप्तान विलियमसन 17.6 ओवर में 84 रन बना कर आउट हो गए. अगले ही ओवर में युसूफ पठान भी अपना पचासा पूरा करने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए. आखरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे.

ब्रावो के इस ओवर में राशिद खान ने एक छक्का और एक चौका जड़ा हालांकि इस ओवर में सिर्फ 15 रन ही बन सके. इसी के साथ चेन्नई ने 4 रनों इस सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली.

 

IPL 11 LIVE : सवाई मानसिंह में पहले बल्लेबाजी करेंगे मुंबई के इंडियंस

IPL 2018 CSK VS SRH: रोमांचक मैच में जीत की जुगाड़ लगा रही हैदराबाद

IPL 2018 LIVE : तीसरे ही ओवर में हैदराबाद की हार तय...

 

Related News