आईपीएल 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है. वहीं वह लम्बे समय से भारतीय टीम में वापसी के लिए भी जद्दोजहद कर रहे है. आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभाल रहे गंभीर के नाम आईपीएल के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज है जिनके बार में बहुत ही कम लोग जानते है. लेकिन आज हम आपको गंभीर के उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जिसकी रेस में गंभीर के अलावा भी अन्य चार बल्लेबाज मौजूद है. दरअसल गंभीर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गंभीर के खाते में 491 चौके शामिल है. हालांकि इस लिस्ट में गंभीर के अलावा चार अन्य बल्लेबाज भी है जिन्होंने आईपीएल में 400 चौकों का आंकड़ा पर किया है. गंभीर का आईपीएल करियर आईपीएल के पिछले 10 सीजनों में गंभीर ने कुल 152 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 31.65 के औसत और 124.51 के स्ट्राइक रेट 4210 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक लगाए है. वहीं उनका टॉप स्कोर 93 रन है. आपको बता दें कि 36 वर्षीय गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 मुकाबलों में 932 रन बनाए है. IPL 2018: राजस्थान के ये खिलाड़ी चले गए तो जीत पक्की ICC लाया टी 20 से भी छोटा फार्मेट, महज इतनी गेंदे फेंकी जाएगी IPL 2018: चेन्नई की जीत का हीरो होगा ये खिलाड़ी