आईपीएल 2018 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस के बीच सीजन का 7वां मुकाबला खेला जाना है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सनराइजर्स के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि टीम ने अपना पहले मुकाबले में राजस्थान को हरा कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है. वहीं मुम्बई इंडियंस चेन्नई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हारने के बाद आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. मुम्बई ने चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी तो शानदार की थी लेकिन अपने बल्लेबाजों की वजह से उसे थोड़ी चिंता जरूर होगी. पिछले मैच में मुम्बई दोनों ही सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे. वहीँ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद टीम की गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं जिसमें उनका साथ अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, अन्य तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल निभा रहे हैं. हालांकि हैदराबाद के बल्लेबाज शिखर धवन भी शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. -हैदराबाद टीम: रिद्दिमान साहा (wk), शिखर धवन, केन विल्लियम्सन(c), मनीष पांडेय, दीपक हूडा, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्तनलाके, सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा. मुम्बई टीम: रोहित शर्मा (c), एविन लेविस, ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, प्रदीप सांगवान, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मिचेल मकक्लेनघन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, जसप्रीत बुमराह. -किसका पलड़ा भारी अपना पिछला मैच जीतने के बाद हैदराबाद के हौसले बुलंद होंगे. वहीं यह मैच उसके घर पर खेला जाना है जो कि एक महत्वपूर्ण बिंदु है. इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद की टीम अबतक 5 बार आमने-सामने चुके है जिसमे मेजबान को तीन मुकाबलों में जीत मिली है.