IPL 2018 : आईपीएल 11 में कुल रन 19,901, चौकों-छक्कों से ही बने मात्र 11 हजार रन

विश्व का सबसे सफल और सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आख़िरकार कल 52 दिनों के बाद चेन्नई और हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हो गया. इस आईपीएल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्शकों से आईपीएल ने जमकर वाहवाही लूटी. आइए जानते है आज आईपीएल 2018 के कुछ खास रिकॉर्ड और कुछ दिलचस्प बातों के बारे में...

11,840 रन आए बाउंड्री से

आईपीएल 2018 में दर्शकों को जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली. चौकों-छक्कों की सहायता से ही इस आईपीएल में 11,840 रन बन गए. आईपीएल 2018 में कुल 872 छक्के लगे. इस तरह छक्के की सहायता से कुल 5232 रन बने. वही शेष रन चौकों की सहायता से आए. सबसे अधिक 37 छक्के दिल्ली के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने जड़े.

आईपीएल 2018 में बने कुल 19,901 रन 

आईपीएल 2018 में चौके-छक्कों की बारिश के साथ सिंगल, डबल, ट्रिपल, वाइड, नो बॉल, फाइव रन आदि को मिलाकर कुल 19,901 रन बने. इस वर्ष बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल का नजारा दिखाया. ऑरेंज कैप की बात की जाए तो इस पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कब्ज़ा जमाया. उन्होंने आईपीएल 2018 में सबसे अधिक 735 रन बनाए.

IPL 2018 FINAL : वॉटसन नहीं शॉकिंग ने बनाया चेन्नई को चैंपियन

धोनी ने की रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी

चेन्नई को तीसरी बार ख़िताब दिलाने वाले वॉटसन को धोनी ने दिया नया नाम

Related News