IPL 2019: आठ करोड़ से अधिक में बिके जयदेव उनादकट, युवराज को नहीं मिला खरीदार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

जयपुर: फटाफट क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में की जा रही है, इस बार किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये के सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में स्थान नहीं मिल सका है. इस नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हैं. बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल नीलामी के लिए शुरुआत में 1003 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया था, लेकिन आठ फ्रेंचाइजी के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची सौंपने के बाद इसमें छंटनी की गई. वहीं, सिक्सर किंग युवराज सिंह को कोई खरीदार नहीं मिल पाया,  उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था.

स्पिनर का विकल्प हार का कारण- कप्तान विराट कोहली

आइए, जानते हैं किन खिलाड़ियों पर लगी बोली;-

जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा, वे इस सीजन की नीलामी में अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

रिद्दिमान साहा सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 1 करोड़ बीस लाख रुपए में ख़रीदे गए

 दिल्ली ने अक्षर पटेल को 5 करोड़ में खरीदा

 मार्टिन गप्टिल, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स जैसे धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार 

पंजाब ने मोइजेस हेनरिक्स को 1 करोड़ में खरीदा

KKR ने कार्लोस ब्रैथवेट को  5 करोड़ में खरीदा

RCB ने कैरेबियन बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमेयर को 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा

दिल्ली ने हनुमा विहारी को 2 करोड़ में खरीदा

हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी ने राज्य सरकार को दी बधाई

आपको बता दें कि ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कॉलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, सैम कुरेन और डार्सी शार्ट को दो करोड़ कि बेस प्राइस वाली सूची में स्थान मिला है. वहीं पिछले साल भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे महंगे बिकने वाले  तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं, जिनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है, उन्हें पिछले साल 11 करोड़ 50 लाख रुपए में ख़रीदा गया था.

स्पोर्ट्स अपडेट:-

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया

आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए 346 खिलाड़ियों की नीलामी आज

IND vs AUS : भारत की मुट्ठी से फिसल रहा दूसरा टेस्ट, पैवेलियन में पहुंची आधी टीम

 

 

Related News