IPL 2020: अंतिम 4 ओवरों में पोलार्ड-पंड्या ने मचाया ग़दर, मात्र 23 गेंदों में ठोंक डाले इतने रन

अबुधाबी: मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ हार्दिक पंड्या के साथ अंतिम 23 गेंदों में 67 रन की साझेदारी करने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है. मौजूदा आईपीएल के 13वें मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ पोलार्ड ने 20 गेंदों में नाबाद 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 

मैच के बाद उन्होंने कहा कि, ‘आपको हालात के मुताबिक खेलना है. गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि प्रति ओवर में कितने रन बना सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘हार्दिक (नाबाद 30 रन, 11 गेंदों में) ने आकर अपनी ताकत दिखाई. हमें पता है कि अंतिम चार ओवर में कुछ भी संभव है.’ वहीं KXIP के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान पर उतारना होगा. उन्होंने मौजूदा IPL में मिली तीसरी शिकस्त के बाद कहा कि, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है, किन्तु निराशा तो है.’

राहुल ने कहा कि, ‘हम चार में से तीन मुकाबले जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां कीं. उम्मीद है कि हम अगले मुकाबलों में मजबूती से खेलेंगे. हमें एक और गेंदबाज की आवश्यकता है या एक हरफनमौला जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर फैसला लेंगे.’

रणजी ट्रॉफी के पहले ही सत्र में सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर चुने गए थे प्रवीण कुमार

IPL 2020: आज मुंबई से होगी पंजाब की जंग, रोहित के धुरंधरों का मुकाबला करेंगे राहुल के शेर

IPL 2020: KKR के खिलाफ खेलते हुए बड़ी गलती कर बैठे उथप्पा, ICC कर सकती है कड़ी कार्रवाई

Related News