इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की धमाकेदार शुरुआत आज से होने वाली है. कोरोना महामारी के बीच फैन्स को भी स्टेडियम में एंट्री दी गई है. भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नई पहचान दिलाने वाला IPL 2020, 10 टीमों के साथ स्वदेश में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. शुरूआती मुकाबला, डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत वर्ष के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा और KKR की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. दोनों टीम के लिए यह नए कप्तान हैं. यह 2011 के बाद यह पहली बार है, जब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के रूप में दो नई टीमें IPL में पदार्पण करेंगी. दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की तादाद 60 से बढ़कर 74 हो गई है, जिससे यह टूर्नामेंट दो माह से भी ज्यादा दिनों तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी. CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. दीपक CSK के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर ख़रीदा है. भारत और वेस्टइंडीज श्रृंखला के दौरान ही दीपक चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह जल्द अपनी चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं. वीजा मिलने में देरी के कारण मोईन अली भी CSK की टीम से देर से जुड़ पाए. पिछले सीजन नंबर 3 और 4 पर बेहतरीन और तूफानीड़ बल्लेबाजी करने वाले मोईन अली भी चेन्नई के लिए कोलकाता के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. संभावित प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (कीपर), नीतीश राणा, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगारगेकर, महेश तीक्षणा, एडम मिल्ने Koo App 15th edition of IPL begins in Mumbai today; Defending Champions CSK to take on KKR at in Opening match today View attached media content - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 26 Mar 2022 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 10 सदस्यीय भारतीय टीम की कर सकती है ये दो खिलाड़ी तुर्की को मात देकर विश्व कप में जगह बनाने में एक कदम आगे बढ़ी पुर्तगाल टीम इटली की निरंतर दूसरी बार फीफा विश्व कप से हुई बाहर