नई दिल्ली: कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने फाइनल मैच के बाद धोनी से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में सवाल किया. आखिरकार धोनी ने IPL को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया. IPL की 5वीं ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ने धोनी ने कहा कि वह अभी एक और सीजन खेलेंगे. माही ने कहा कि वह कम से कम एक और सीजन अपने प्रशंसकों के लिए खेलना चाहते हैं. फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान धोनी ने अपनी प्लानिंग के बारे में जानकारी दी. CSK के कप्तान ने कहा कि, 'वैसे देखा जाए तो यह आदर्श वक़्त है कि मैं सन्यास का ऐलान कर दूं, मगर इस सीजन हर जगह जाने पर जिस तरह का प्यार मुझे मिला इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरे लिए यह काफी आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, किन्तु मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 माह तक मेहनत करूं.... मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह बहुत कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा.' धोनी ने हर्ष भोगले से बात करते हुए कहा कि उनके पास अभी 6 से 7 महीने का वक़्त है. धोनी फैन्स के सपोर्ट से बेहद प्रभाव‍ित दिखे. धोनी ने कहा कि ये उनके कर‍ियर का अंतिम चरण है. अहमदाबाद में खेलने को लेकर धोनी ने कहा कि 'यह मेरे IPL करियर का अंतिम फेज है और यह बात सोचकर ही भावुक कर देती है. मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी जब मैंने यहां पर इस सीज़न का पहला मुकाबला खेला था. मैदान में एंट्री लेने पर पूरा स्टेडियम मेरे नाम का शोर कर रहा था.' 'जुग-जुग जियो झारखंड के लाल', CSK की जीत पर झूमे CM सोरेन VIDEO! मैच जीतते ही धोनी की तरफ दौड़े सर जडेजा, ऐसा दृश्य देख रो पड़े फैंस IPL Final: अंतिम दो गेंदों पर क्या सोच रहे थे सर जडेजा ? खुद किया खुलासा