IPL 2023: चेन्नई और गुजरात में से कौन बनेगा चैंपियन ? महामुकाबला आज, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों में इससे पहले इस सीजन में 3 बार मुकाबला हुआ हैं और इनमें से 2 दफा गुजरात को जीत मिली है और CSK ने क्वॉलिफायर 1 में गुजरात को मात दी थी। ऐसे में ये मुकाबला फाइनल से भी अधिक अहम मुकाबला हो जाता है। कप्तान धोनी के सामने उनके ही शिष्य हार्दिक पांड्या होंगे। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खास होगा और आप जान लीजिए कि दोनों टीमों की अंतिम एकादश कैसी होगी।  

सबसे पहले बात करते हैं CSK की, जो पहला क्वॉलिफायर जीतने के बाद यहां पहुंची। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में शायद ही कोई बदलाव दिखाई देगा। धोनी वैसे भी कम परिवर्तन करते हैं और फाइनल जैसे अहम मुकाबले में तो वे किसी भी कीमत पर बदलाव करने से बचेंगे। हालांकि, यदि कोई खिलाड़ी अनफिट है, तो शायद परिवर्तन देखा जाए। सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर ही इधर से उधर होगा। यदि पहले गेंदबाजी आई, तो मथीशा पथिराना टीम में होंगे और यदि पहले बैटिंग आई तो शिवम दुबे और अंबाती रायुडू दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। 

वहीं, यदि बात GT की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर से बगैर किसी बदलाव के उतरेंगे। टीम बहुत संतुलित है और गेंदबाजी के काफी विकल्प उनके पास हैं। शुभमन गिल को ही वे अंतिम एकादश से अंदर-बाहर करेंगे। यदि पहले गेंदबाजी आई तो जोश लिटिंग प्लेइंग इलेवन में होंगे और पहले बैटिंग आई तो शुभमन गिल टीम का हिस्सा होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कोई बदलाव टीम में नहीं होगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा  इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर- जोश लिटिल

दूल्हा बनने जा रहा है IPL का ये ख‍िलाड़ी, WTC फाइनल से हुआ आउट

IPL 2023: गुजरात टाइटंस का असली मास्टरमाइंड कौन ? सुनील गावस्कर ने कर दिया खुलासा

IPL 2023: पहली गेंद पर छक्का कैसे मार लेते हैं सूर्या और ईशान जैसे बल्लेबाज़ ?

 

Related News