प्रत्येक IPL सीजन की तरह इस सीजन को भी भरपूर तवज्जों मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. इसके लिए आज पहले दिन की नीलामी प्रक्रिया बेंगलुरु में पूर्ण हुई. कल दूसरे दिन की नीलामी प्रक्रिया भी बेंगलुरु में ही पूर्ण की जाएगी. आज पहले दिन की नीलामी की बात की जाए तो सबसे महंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स रहे हैं. जिन्हे इस सीजन से IPL में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रु में खरीदा है. बेन इस तरह सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी रहे हैं. वहीं, सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी में लोकेश राहुल और मनीष पांडे का नाम संयुक्त रूप से शामिल हैं. साथ ही कई ऐसे दिगज खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने IPL के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. लेकिन आज हुई नीलामी में इन्हे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा हैं. आइये जानते हैं, ऐसे ही कुछ बड़े खिलाडियों के बारे में जिनकी जेब पूरी तरह खाली ही रही हैं. 1. क्रिस गेल... अपनी धाकड़ और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. 2. लसिथ मलिंगा... अपनी धारदार गेंदबाजी के आगे किसी भी बल्लेबाज को न टिकने देने वाले मलिंगा फ़िलहाल किसी भी टीम का हिस्सा बनने में नाकाम रहे हैं. 3. इशांत शर्मा.. भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. 4. हाशिम अमला... दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को पहले दिन किसी टीम ने नहीं खरीदा. 5. जो रुट... मोजूदा दौर के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार जो रुट को पहले दिन निराशा ही हाथ लगी हैं. उन्हें भी किसी टीम ने नही खरीदा हैं. IPL 2018: जाने- सबसे महंगे बिके स्टोक्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें IPL Auction: सबसे महंगे भारतीय बिके राहुल किसे मानते हैं अपना आदर्श आईपीएल ऑक्शन में इन नए चेहरों पर भी लगा दांव जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.