क्रिकेट के सबसे बड़े बाजार इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में क्रिकेट जगत के दिग्गज सितारों की बोली लगाई जा रही है. आईपीएल-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अभी तक कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों को करोड़ों रूपए में खरीदा जा चूका है और ये सिलसिला आज और कल दोनों दिन जारी रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में शामिल होने वाली फ्रैंचाइजी कम से कम (18) और अधिकतम (25) खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकते है. जबकि किसी एक फ्रैंचाइजी में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. आईपीएल सीजन 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बेन स्टोक्स नजर आए है. वहीं कई भारतीय दिग्गजों को काफी कम दाम पर ख़रीदा गया है. जबकि क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाना चाहा. हालांकि दूसरी तरफ IPL2018 ऑक्शन को लेकर ट्विटर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे है. इस कमेंट्स को पढ़ आपको भी हंसी आ जाएगी. एक यूजर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के ना खरीदे जाने पर लिखा, 'जो रूट का ना बिकना, लगान पार्ट-2 के क्लाइमेक्स जैसा है.' एक अन्य यूजर ने युवराज के ऊपर लिखा, 'युवराज की घर वापसी हुई, आईपीएल के इतिहास में उनके लिए सबसे कम प्राइस है.' एक यूजर ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात है कि धोनी और भज्जी को एक साथ खेलते देखने को मिलेगा.' पिछले दिनों विवादों का सामना करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स के राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने पर एक यूजर ने लिखा, 'वह मैच के रेस्ट दिन करणी सेना के लिए काम करेंगे.' IPL Live अपडेट : जानिए किस खिलाड़ी को किस टीम ने बनाया अपना आईपीएल 2018 : खरीददारों को नहीं भाए 'जो रुट' RCB ने दो धुरंदरों को दी अपनी टीम में एंट्री