बदल जाएगा IPL के फाइनल मैच का समय, इस बार मुकाबले से पहले होगी क्लोजिंग सेरेमनी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच का समय बदल दिया गया है. अभी तक शाम के मुकाबले 7.30 बजे शुरू हो रहे थे, मगर फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा. फाइनल मैच से पहले इस बार क्लोज़िंग सेरेमनी होनी है, ऐसे में समय बदलने का फैसला लिया गया है. 

कोरोना महामारी के संकटकाल के चक्कर में पिछले दो IPL में ओपनिंग या क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हुई है, मगर इस बार BCCI ने क्लोजिंग सेरेमनी करवाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, 29 मई को IPL के फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. शाम को 6.30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी शुरु होगी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स को परफॉर्म करना है. ये सेरेमनी तक़रीबन 50 मिनट तक चलेगी. इसी के बाद शाम 7.30 बजे टॉस होगा और रात 8.00 बजे फाइनल मैच शुरु होगा. 

आईपीएल 2022 प्लेऑफ के मुकाबले:-

क्वालिफायर 1- 24 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता) एलिमिनेटर - 25 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता) क्वालिफायर 2- 27 मई, शाम 7.30 बजे (अहमदाबाद) फाइनल- 29 मई, रात 8.00 बजे (अहमदाबाद)

बता दें कि इस बार IPL के सभी लीग मुकाबले मुंबई-पुणे में खेले गए हैं, किन्तु प्लेऑफ के सभी मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. अहमदाबाद में एलिमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. 

टीमवर्क को जीत का क्रेडिट देते हैं लखनऊ के कप्तान राहुल, इसी विश्वास ने दिलाई प्लेऑफ में जगह

संजू सेमसन नहीं, उनके आंकड़े 'जवाब' देते हैं..., बल्ले से लगातार आग उगल रहा यह खिलाड़ी

IPL के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जब इन 3 चैंपियन टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले

 

Related News