IPL-10 के आज खेले जाने वाले 16वे मैच में गुजरात लायंस (GL) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से मुंबई में चल रहा है तथा आपको बता दे कि, अभी चल रहे इस मैच में जहां गुजरात लायन्स की टीम ने मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए 177 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने ब्रेंडन मैक्कुलम (64) और दिनेश कार्तिक (48*) की इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 176/4 रन बनाए. मुंबई के लिए मिशेल मैक्लिंघन ने सबसे ज्यादा 2/24 विकेट लिए. -मुंबई इंडियंस की शुरुआती बेटिंग में टीम के धुरंधर खिलाडी पार्थिव पटेल आउट हो गए। - टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही, मैच की दूसरी ही बॉल पर उसका पहला विकेट गिर गया। - मिशेल मैक्लिंघन ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर गुजरात के ओपनर ड्वेन स्मिथ (0) को नीतिश राणा के हाथों कैच करा दिया। - गुजरात को दूसरा झटका हरभजन सिंह ने दिया। 11.1 ओवर में उनकी बॉल पर सुरेश रैना (28) को रोहित शर्मा ने कैच कर लिया। - आउट होने से पहले रैना ने मैक्कुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप की। - तीसरा विकेट 13.4 ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (64) के रूप में गिरा। उन्हें लसिथ मलिंगा ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 99 रन था। - मिशेल मैक्लिंघन ने गुजरात को चौथा झटका दिया। 17.4 ओवर में उन्होंने इशान किशन (11) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया। - इशान किशन ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 4 ओवर में 54 रन जोड़े। जैसा कि आप सभी भली भांति परिचित हैं कि MI ने अब तक अपने 4 मैच खेले हैं जिसमे से 3 मैच अपने नाम किये हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल भी जीत लिया है. अभी तक GL ने 3 मैच खेले हैं जिसमे केवल एक सफलता ही GL के हाथ लगी है.