राइजिंग पुणे सुपरजायंट vs मुंबई इंडियंस का शानदार मुकाबला जारी है. जहाँ मुम्बई इंडियंस ने शुरआत में ही शानदार प्रदर्शन किया वही पहले विकेट के गिरते ही टीम का प्रदर्शन कमजोर हो गया. तथा 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये मुम्बई इंडियंस ने राइजिंग पुणे को 185 रनो का टारगेट दिया. फिलहाल पहली पारी समाप्त हो गयी है. अभी तक हमने मुम्बई की बेटिंग और पुणे की शानदार गेंदबाज़ी ही देखी है. लेकिन अब बारी है पुणे की शानदार बेटिंग की. फिलहाल नतीजे के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पुणे के नए कप्तान स्मिथ, रोहित को मात दे पाते है या फिर रोहित अपनी टीम को पहला मुकाबला जिताने में कामयाब रहेंगे. मैच के दौरान हुए कुछ रोमांच क्षण - 1. तीसरे ओवर में पार्थिव पटेल का कैच छोड़ा, 2 . बटलर ने 3.5 और 3.6 ओवर में लगातार 2 सिक्स मारे. 3. पार्थिव पटेल 14 बॉल पर 19 रन बना कर 4.2 ओवर में स्टम्प आउट हुए. 4 . बटलर ने 5.5 ओवर में 85 मीटर का सिक्स मारा. 5 . 6.3 ओवर में रोहित शर्मा 7 बालों पर 3 रन बनाकर स्टंप आउट. 6 . 6.5 ओवर में तीसरा विकेट बटलर के रूप में एलबीडबल्यू हुआ. बटलर ने 19 बॉल पर 38 रन बनाये 7. 8.3 ओवर में राना ने मारा 92 मीटर सिक्स. 8. हार्दिक पंड्या ने आखरी ओवर में सिक्स की हैट्रिक की मदद से 28 रन बनाये. 9. आखरी चार ओवर में 57 रन बने है. मुम्बई इंडियन की शानदार बेटिंग के बीच हुआ टी-टाइम ब्रेक IPL 2017 का मजा ले 100MB पर ! आज बेन स्टोक्स पर रहेगी सभी की नजरे,जानिए कारण पुणे ने जीता टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला