IPL2018: आईपीएल में कोहली पहुंचे रनों के विराट शिखर पर

 

मुंबई: विराट कोहली ने मंगलवार को खेले गए मैच में  मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पारी का 32वां रन लेते ही आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में विराट के नाम 153 मैच की 145 पारियों में 4619 रन हो गए हैं.

वहीं रैना ने 163 मैच की 159 पारियों में 4558 रन बनाए हैं. विराट साल 2008 से लेकर 2018 तक आईपीएल में आरसीबी के लिए ही खेले हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 38.17 और 130.33 का स्टाइक रेट है. वहीं रैना ने 33.76 की औसत और 138.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

इस नए रिकॉर्ड के साथ ही मुंबई के खिलाफ मैच में विराट का एक और रिकॉर्ड इंतजार कर रहा था. अपनी पारी के दौरान जैसे ही विराट ने 49 रन को छुआ. वह टी-20 में किसी एक टीम के लिए 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले इस कारनामें को दुनिया का और कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है. इस मैच से पहले विराट आरसीबी के लिए 158 पारियों में कुल 4951 रन बनाए थे  जिसमें आईपीएल के साथ चैंपियंस लीग के रन भी जुड़े हुए  हैं. 

आईपीएल में शमी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

वीडियो: एक नजर में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

वीडियो: क्या आप जानते हैं 'Chess' का इतिहास

 

Related News