IPL2018 : ये पांच लक्ष्य थे नामुमकिन, मगर दूसरी पारी में आया सैलाब

IPL2018 के बारे में चर्चा शुरू हो गई है, ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास को न खंगाला जाये ऐसा हो ही नहीं सकता. विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग हर बार दर्शकों के लिए अप्रैल महीने आयोजित होती है. टी 20 क्रिकेट की तेज और फटाफट खेल की प्रवर्ति से प्रशंसकों की भावनाओं का सैलाब चरम पर होता है और यह सैलाब तूफान बन जाता है, जब नामुमकिन लक्ष्य को कोई टीम चेस कर लेती है  और फिर बनते है रिकार्ड्स. इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के दस संस्करण की सफलतम चेस का एक सफर -

5. किंग्स इलेवन पंजाब - 204/2 बनाम केकेआर -2010

इस मैच में केकेआर ने 20 ओवरों में 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया. किंग्स इलेवन पंजाब की अच्छी शुरूआत हुई. महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए टीम की नय्या पार लगाई. जयवर्धने ने 59 गेंदों में 110 रन बनाकर इस कारनामे को अंजाम देने में अहम किरदार अदा किया. पंजाब ने 18.2 ओवर में 201 का लक्ष्य महज दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया.

4. किंग्स इलेवन पंजाब - 206/4 बनाम सीएसके - 2014

एक अन्य मैच में भी मैकुलम का विकेट गवाने के बाद स्मिथ, रैना और धोनी ने सीएसके को 200 रनों के पार पहुंचाया. एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मैक्सवेल 95 और मिलर 54 * रनो की यादगार पारी खेलते हुए टीम को 18 वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिलवा दी .

3. चेन्नई सुपर किंग्स- 208/5 बनाम आरसीबी -2012

IPL2012  के एक मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में बाद 205 रनो का विशाल स्कोर बनाया. मगर रनों के इस पहाड़ पर चेन्नई सुपर किंग्स सामूहिक प्रयासों के चलते चढ़ गई. जडेजा ने आखिरी गेंद को सीमा तक पहुंचा कर सीएसके को 5 विकेट से जीत हासिल करवाई .

2. किंग्स इलेवन पंजाब - 211/4 बनाम SRH- 2014

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में सहवाग का विकेट जल्दी खो दिया. मैदान पर आये मैक्सवेल ने बेली और मिलर के साथ कोहराम मचाते हुए सनराइजर हैदराबाद के सपनो को चकनाचूर कर दिया .टीम ने मैच 6 विकेट से जीता. 

1. राजस्थान रॉयल्स- 217/7 बनाम DC -2008

आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे सफल चेस देखी गई थी जो अब  भी कायम है. डेक्कन चार्जर्स (डीसी) को साइमंड्स के शानदार शतक के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था,राजस्थान ने 217 रनों का लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बनाया जो अब तक सलामत है. 

 

IPL2018 : मिलिए क्रिकेट के पांच सबसे बड़े मैच फिनिशरों से

बड़ी खबर: IPL2018 में फिंच नहीं सहवाग होंगे पंजाब के ओपनर !

IPL2018 की सबसे नाखुश टीम है दिल्ली, कारण जानिए

 

Related News