दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का आज छठा मैच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जयपुर में आज दोपहर को बारिश की वजह से मैदान थोड़ा गिला है जिसके कारण नमी देखने को मिलेगी जो बॉलर्स को कहीं न कहीं परेशान कर सकती है. आइये देखते है दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन क्या है.... राजस्थान रॉयल्स: अंजिक्य रहाणे (C) , डी शार्ट, संजू सेमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लॉघलिन दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (C), कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मेक्सवैल, ऋषभ पंत, विजय शंकर, राहुल तेवटिया, क्रिस मोरिस, शाहबाज़ नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी इससे पहले दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेले और उन मैचों में दिल्ली और राजस्थान दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा है, दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था, जिसमें दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रन बनाए थे लेकिन अपने बनाए इस लक्ष्य को बचा पाने में सफल नहीं हो पाई थी. वहीं राजस्थान रॉयल ने अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था जिसमें दूसरी बैटिंग करते हुए उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. आपको बता दें, सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच साल के बाद कोई मैच खेला जा रहा है. IPL2018live: दिल्ली ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला बड़ा झटका, नहीं होंगे आईपीएल के बाकी मैच