इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शानदार आगाज़ के बाद आज आईपीएल का पांचवां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी कर चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 63 रन बना लिए. ओपनिंग करने उतरे शेन वाटसन और अम्बाती रायडू ने पहले दूसरे विकेट 63 रन जोड़े है. इससे पहले रसेल के हवाई छक्कों की मदद से कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. इससे पहले चेन्नई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,और कोलकाता को बैटिंग करने का न्यौता दिया है. चेन्नई ने केदार जाधव के चोटिल होने के बाद अपनी टीम में दो बदलाव किए है, केदार जाधव और मार्क वुड की जगह चेन्नई में सेम बिलिंग और शार्दुल ठाकुर शामिल किए गए है. IPL2018: चेन्नई में हुई छक्कों की बरसात, KKR 202/6 IPL2018live: इस बल्लेबाज की बैटिंग से धोनी का मुँह खुला का खुला रह गया IPL2018: धोनी ने पहले पांच ओवरों में लिया ये बड़ा फैसला