चुनाव के बीच बिना बताए घर लौटे IPS किशन सहाय मीणा, मिली ये सजा

रांची: राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग की अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोग द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने आयोग से छुट्टी की मांग की थी। चुनाव आयोग से अनुमति न मिलने के बावजूद, किशन सहाय मीणा ने अपनी ड्यूटी छोड़ दी और वापस लौट आए, जिससे आयोग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उनके निलंबन की अनुशंसा की।

किशन सहाय मीणा की वर्तमान पोस्टिंग जयपुर पुलिस मुख्यालय में है। इससे पहले उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी विवाद हो चुका है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट साझा करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु और अल्लाह को कल्पना मात्र और मनगढ़ंत बताया था, तत्पश्चात, उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

किशन मीणा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "अगर भगवान या अल्लाह होते, तो वे भारतीयों को गुलाम नहीं बनने देते। धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का केवल एक नहीं, बल्कि कई तरह से खंडन किया जा सकता है, क्योंकि ये वास्तव में हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना और मनगढ़ंत हैं।"

'हेमंत सरकार ने ठीक से काम नहीं किया', झारखंड विधानसभा-चुनाव के बीच बोले चंपाई सोरेन

हवन-पूजा कर 30 परिवार फिर से बने हिंदू, पादरी ने लालच दे बनाया था ईसाई

'आपके घर में खजाना है...', तांत्रिक की बातों में आकर शख्स ने खुदवाया घर और...

 

Related News