इराक में प्रदर्शन हुआ उग्र, वाणिज्य दूतावास को किया आग के हवाले

दुनिया में बहुत समय से संघर्ष झेलने वाला देश इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल माहदी के इस्तीफा देने पर भी देश में राजनीतिक संकट खत्म नहीं हुआ है. इराकी संसद द्वारा बिना मतदान पीएम का इस्तीफा मंजूर करने के बाद इस पर संशय जारी है कि उनकी जगह कौन लेगा. उधर, सरकार विरोधी प्रदर्शन अब भी जारी हैं. प्रदर्शनकारियों ने सप्ताह में दूसरी बार इराक के दक्षिणी शहर नजफ में ईरान उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति, CJP खोसा ने दिए संकेत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले पिछले बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नजफ स्थित ईरान उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके बाद ईरान के नाराजगी जताने के बाद इराक के विदेश मंत्री मोहम्मद अल्हकीम ने अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ से माफी की पेशकश की.

जॉर्डन में शॉट सर्किट से लगी आग, 8 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रदर्शनकारी अब भी गुस्साए हुए हैं. इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी राजधानी में पहुंच गए. इस दौरान सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी मारा गया. प्रदर्शनकारियों ने बंदरगाह की तरफ जाने वाले सभी रास्ते जाम कर दिए हैं.देश के शिया बहुल इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों को लेकर शीर्ष शिया धर्मगुरु आयातुल्ला अली अल-सिस्तानी पहले ही नई सरकार के गठन की मांग कर चुके हैं.

भारत को तीन देशों की तिकड़ी बहुचा सकती है नुकसान, पाक विदेश मंत्री की श्रीलंका यात्रा पर नज़र

ईयू आगंतुकों की मुश्किल बड़ी, ब्रिटेन आने के लिए करना होगा ये काम

पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति गंभीर बीमारी से पीड़ित, दुबई के अस्पताल में हुए भर्ती

 

Related News