वाशिंगटन: चीन के बाद इटली और ईरान में खतरनाक कोरोना वायरस सबसे अधिक कहर बरपा रहा है. चीन के बाद बड़ी तादाद में इन्हीं दो देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. वायरस के कहर को देखते हुए ईरान ने लगभग 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया है. ईरान की न्यायिक व्यवस्था से सम्बंधित एक वेबसाइट ने ईरानी न्यायिक चीफ इब्राहिम रईसी के हवाले से सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 70 हजार कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इब्राहिम रईसी ने कहा है कि कैदियों की रिहाई के दौरान इस बात का ख्याल रखा गया कि इससे समाज में असुरक्षा उत्पन्न नहीं होगी. हालांकि न्यायिक प्रमुख इब्राहिम रईसी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि रिहा हुए कैदियों को कब तक वापस जेल आना होगा. कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को ईरान में और 49 लोगों की जान चले गई है. अब तक कोविड-19 से ईरान में मरने वालों की तादाद 194 तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ इटली रविवार को कोरोना वायरस से मौत के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. इटली से अधिक मौत चीन में हुई है. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, हार्डबोन लोम्बार्डी क्षेत्र में अधिकांश मौतें सामने आई हैं, जहां संख्या तक़रीबन 3 गुना बढ़ गई है. रविवार को यह तादाद 133 से बढ़कर 366 तक पहुंच गई. ICC Ranking: शैफाली वर्मा ने गंवाया नंबर-1 का ताज, बेथ मूनी बनी महिला टी 20 की शीर्ष बल्लेबाज़ कोरोना वायरस: चीन का काम देखकर खुश हुआ WHO, जमकर की तारीफ सऊदी अरब में तख्तापलट की ख़बरों के बीच किंग सलमान की सेहत पर सवाल, सामने आई तस्वीर