तेहरान: अमेरिकी हवाई हमले में अपने शीर्ष जनरल के मारे जाने पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रया दी है. ईरान ने अमेरिका की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद करार दिया है. बता दें बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की थी. इस एयर स्ट्राइक में ईरान के कूर्द फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की अमेरिकी कार्रवाई बेहद खतरनाक और मूखर्तापूर्ण भड़कावे वाली है. अमेरिका ने दाएश (ISIS), अल नुसरा, अल कायदा एवं अन्य आतंकी संगठनों से लड़ने वाली सबसे प्रभावी ताकत 'जनरल सुलेमानी' को लक्ष्य बनाकर, उनकी हत्या कर दी.' विदेश मंत्री लिखा कि, 'अमेरिका अपने दुस्साहस के नतीजों के लिए खुद जिम्मेदार होगा.' अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि, 'राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्देश पर अमेरिकी मिलिट्री ने अमेरिका की सुरक्षा के लिए इस निर्णायक सुरक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की कूर्द सेना के चीफ मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई.' बयान में कहा गया है कि, 'जनरल सुलेमानी इराक और उस इलाके में अमेरिकन डिप्लोमेट्स और सर्विस मेंबर्स पर अटैक का प्लान बना रहा था.' जन्मदिन विशेष: वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक लेने के बाद भी 'गुमनाम' ही रहा ये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश के चीफ का दावा, NRC के बाद भारत से वापस लौटे 445 बांग्लादेशी बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने किया हवाई हमला, ईरान के मिलिट्री जनरल सहित 8 की मौत