बगदाद। इराक में इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के विद्रोहियों और सेना के बीच तल अफार के लिए संघर्ष हुआ। सेना ने यहाॅं पर आईएसआईएस का सफाया करने के लिए बमबारी की है। इस मामले में प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी द्वारा टेलिविजन पर ब्राॅडकास्ट करने वाले भाषण में आतंकियों को चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि आप अत्मसमर्पण कर दीजिए नहीं तो फिर संघर्ष में आप मारे जाऐंगे। उनका कहना था कि इस तरह का आॅपरेशन तल अफार को आईएसआईएस से मुक्त करवाने के लिए किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इराक की सेना और शिया लड़ाकों ने तल अफर शहर को घेर लिया है। यहाॅं पर आईएसआईएस के लड़ाकों से संघर्ष किया जा रहा है माना जा रहा है कि करीब 2 हजार आतंकी यहाॅं पर हैं। अमेरिका द्वारा सेना को लड़ाई के लिए समर्थन दिया जा रहा है। दूसरी ओर नाॅर्थ कुर्दिश पेशमर्गा फाइटर्स ने आतंकियों को घेर लिया है। कहा गया है कि कट्टरपंथी सुन्नी विद्रोहियों ने इसे बढ़ बना दिया है मगर जून माह में यह आईएसआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र से बाहर हो गया था। विदेश मंत्री ने कहा स्पेन हमलों में सभी भारतीय सुरक्षित ISIS का बड़ा आतंकी हमला, वैन अटैक में 13 लोगों की मौत, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार माॅस्को में ISIS के सदस्य ने किया लोगों पर चाकू से हमला