IRCTC की नई शुरुआत, तत्काल रेलवे टिकट पर बाद में कर सकेंगे भुगतान

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सौगात पेश की है. जिसमे 'पे-ऑन डिलिवरी' सर्विस शुरू करने का एलान किया है. इस सेवा के बाद रेलवे यात्री तत्काल रेलवे टिकट पर बाद में भुगतान कर सकेंगे. 'पे-ऑन डिलिवरी' सर्विस  में यूजर्स को टिकटों की होम डिलिवरी का ऑप्शन मिलेगा और वे बुकिंग के बाद कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा पेमेंट कर सकेंगे. यह सेवा आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को आसान बनाने के लिए लायी गयी है.

इसके बारे में IRCTC का दावा है कि नई सर्विस तत्काल बुकिंग के दौरान पेमेंट में परेशानियों को दूर करेगी और यूजर्स के लिए कन्फर्म्ड टिकट मिलने के मौके बढ़ जाएंगे. साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी. होम डिलिवरी के लिए यूजर को अपने पैन या आधार नंबर के जरिए http://irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद यात्रा के कम से कम 5 दिन पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करना होगा.

IRCTC से रोजाना 1 लाख 30 हजार टिकटों की बुकिंग होती है. इनमें से ज्यादातर टिकट तत्काल के लिए बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों में बुक हो जाते हैं. फिलहाल, बुकिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए पेमेंट होता है. इस प्रॉसेस में देरी होती है और यूजर कन्फर्म्ड टिकट बुक नहीं करवा पाते हैं. लेकिन 'पे-ऑन डिलिवरी' सर्विस में गेटवे के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स को कुछ ही सेकंड में टिकट बुक कर बाद में भुगतान कर सकेंगे. 

उत्तरप्रदेश में मालगाड़ी हुई बेपटरी,कई गाड़ियाॅं हुई प्रभावित

ख़राब खाने की शिकायत पर रेल्वे का जवाब, अपने घर से लेकर आए खाना

ट्रैक मैन की सूझबूझ से टल गया हादसा, दुरूस्त किया राजधानी एक्सप्रेस के लिए ट्रैक

वेज बिरयानी में छिपकली मिलने के बाद प्रभु ने दोषी ठेकेदार को बर्खास्त किया, कहा नई कैटरिंग पॉलिसी लाएंगे

अब ट्रैन और फ्लाइट को बुक करे एक ही एप्प से रेल मंत्री ने Launch किया यह App जानिए

 

Related News