लेह: यदि आप इस सुहावने मौसम में किसी पहाड़ी इलाके की सैर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप लेह-लद्दाख का लुत्फ़ उठाने जा सकते हैं. IRCTC अपने यात्रियों के लिए लेह-लद्दाख घूमने का टूर पैकेज लॉन्च किया है. यदि आप IRCTC के इस पैकेज के तहत घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको रहने खाने, फ्लाइट से यात्रा करने के अलावा और कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. इस पैकेज की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से होगी. इसके तहत बुकिंग कराने वाले मुसाफिरों को दिल्ली से हवाई यात्रा के माध्यम से लेह तक ले जाया जाएगा. इस पैकेज की अवधि 6 रात और 7 दिन की होगी. इस दौरान मुसाफिरों को लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी की सैर कराई जाएगी. IRCTC के इस पैकेज के तहत 29 अगस्त, 3 सितंबर, 5 सिंतबर, 10 सितंबर, 12 सितंबर, 17 सितंबर, 19, 24 और 26 सितंबर को यात्रा का आगाज़ होगा. इस यात्रा के लिए 30 सीटों की उपलब्धता होगी. Koo App आईआरसीटीसी लाया है मैजिकल लद्दाख यात्रा जो 20 अगस्त 2022 से शुरू होगी। लखनऊ से शुरू होने वाली यह यात्रा दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिये लेह जाएगी | इसका पैकेज का शुल्क मात्र 43,900 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होगा। आज ही टिकट बुक करें और आनंद उठाएं खूबरसूरत लद्दाख का। https://bit.ly/3SWn5U3 @AmritMahotsav #AzadiKiRail View attached media content - IRCTC (@irctcofficial) 18 Aug 2022 इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति यात्री 38,900 रुपये, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 33,700, वहीं तीन व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 32,960 रुपये देना होगा. इस यात्रा की बुकिंग IRCTC दफ्तर और आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर हो सकेगी. जम्मू कश्मीर: 3 दिन से लापता थे भाजपा नेता, अब पेड़ से लटका हुआ मिला शव अडानी ग्रुप ने खरीदा NDTV ! जारी की प्रेस रिलीज 'मनीष सिसोदिया हाज़िर हों..', शराब घोटाले में घिरे डिप्टी सीएम को कोर्ट का आदेश