क्या आप भी बना रहे है उत्तर पूर्व भारत घूमने की योजना, तो पढ़ लें ये जरुरी खबर

नई दिल्ली: यदि आप उत्तर पूर्व भारत का सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आजादी का अमृत महोत्सव तथा 'देखो अपना देश' के तहत भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) उत्तर पूर्व भारत की यात्रा करा रहा है। IRCTC ने इस स्पेशल पैकेज का नाम "ESSENCE OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD" रखा है। यह पैकेज 6 रात एवं 7 दिन का है, जिसका आरम्भ 27 अप्रैल 2022 से होने जा रहा है। 

पैकेज में क्या है शामिल? IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के माध्यम से उत्तरपूर्वी भारत के सबसे किफायती तथा सबसे अधिक आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है। इस पैकेज के जरिए आपको गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग, चेरापूंजी, दावकी, मावलिननॉन्ग, शिलांग तथा गुवाहाटी घुमाया जाएगा। यह एक हवाई पैकेज है। पैकेज का आरम्भ 27 अप्रैल को अहमदाबाद से होगा तथा 3 मई को दिल्ली में समाप्त होगा। 

इस प्रकार कराएं बुकिंग:- आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके IRCTC के आधिकारिक पोर्टल irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। इसके अतिरिक्त आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते समय आपको भुगतान करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए 079- 26582675, 8287931718, 9321901849,  9321901851 तथा 9321901852 पर कॉल कर सकते हैं। 

OMG! इस भारतीय IT कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की BMW कारें, करोड़ों में है कीमत

भारत, अमेरिका 2+2 बैठक के दौरान अंतरिक्ष समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

BSF भारत की सुरक्षा की गारंटी देता है: अमित शाह

Related News