रेलवे छुट्टियों के दिनों में नॉर्थ ईस्ट के DARJEELING & GANGTOK में घूमने का मौका दे रहा है।इसके अलावा IRCTC 'Bharat Darshan Special Tourist Train' के जरिये यह टूर पैकेज लेकर आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharat Darshan Special Tourist Train देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सबसे सस्ती, सभी टूर पैकेज में से एक है। वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, रीजनल ऑफिस से भी की जा सकती है। यदि आप भी नॉर्थ ईस्ट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं। पैकेज का नाम VACATION SPECIAL - DARJEELING & GANGTOK SZBD381A कौन सी जगह की यात्रा है शामिल Puri - Gangtok - Tsongo Lake - Darjeeling - Tiger Hill - Kolkata ट्रेवलिंग मोड भारत दर्शन ट्रेन किस स्टेशन से कितने बजे खुलेगी ट्रेन Tirunelveli: 00:05 hrs यात्रा की तारीख 18.04.20 से 29.04.2020 पैकेज कॉस्ट 20,145 बोर्डिंग पॉइंट: तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, विरुदुनगर जंक्शन, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा डिबोर्डिंग पॉइंट: - विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरंबूर, काटपाडी, जोर्पेटाई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, विरुदुनगर जंक्शन, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली। पैकेज में क्या है शामिल IRCTC के मुताबिक, ट्रेन से स्लीपर क्लास में यात्रा। मल्टी शेयरिंग के आधार पर धर्मशालाओं/हॉल/डॉरमिटरी में रात्रि ठहराव। सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और 1 लीटर प्रति दिन पीने का पानी। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और सिक्योरिटी। पैकेज में क्या नहीं है मौजूद: व्यक्तिगत खर्च, कपड़े धोना, दवाएं। स्मारक देखने के लिए प्रवेश शुल्क। टूर गाइड की सेवा। शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा भारत ने नहीं किया कोई शुल्क घटाने का वादा, कारोबारी समझौते को लेकर बदला ट्रंप का लहजा Petrol Diesel Price: आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कीमत