आयरलैंड को अपने पहले टेस्ट मैच में मिला फालोआन

दिल्ली: विश्व क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रहा आयरलैंड हार की कगार पर जा खड़ा हुआ है.पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास और शादाब खान की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आयरलैंड को उसके पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी 130 रन पर आउट कर दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद आयरलैंड को फालोआन के लिए बुला लिया. 

बता दें कि मैच के दौरान अब्बास ने 44 रन देकर चार और शादाब ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए जिसके कारण पाकिस्तान 180 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा. इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 310 रन बनाकर समाप्त की थी. 

गौरतलब है कि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि पाकिस्तान ने पिछली बार किसी भी टीम को फालोआन 16 साल पहले दिया था. पाकिस्तान ने इससे पहले लाहौर में 2002 में इंजमाम उल हक की अगुवाई में न्यूजीलैंड को फालोआन दिया था. आयरलैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि हाथ चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे गैरी विल्सन 33 रन बनाकर नाबाद लोटे. इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था.  

IPL 2018: रायडू की शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

धोनी के खिलाफ भी ये कारनामा करने में कामयाब रहे धवन और विलियमसन

IPL 2018 LIVE: दूसरे ही ओवर में धोनी ने गवायां धवन का विकेट

 

Related News