एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 15000 से अधिक हो चुकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है. जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें, लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे. यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे.’ जानकारी के लिए हम बता दें कि इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है, उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा. CORONAVIRUS: बजरंग पूनिया ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, दान किया 6 माह का वेतन कोरोना पर बोले शोएब अख्तर, कहा- भारत से सीखें पाकिस्तानी कोरोना के कारण टाला टोक्यो ओलंपिक, अब 2021 में होगा आयोजित