नई दिल्ली : 5 अप्रैल को होने जा रहे आईपीएल मैच के लिए सोमवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में इरफ़ान पठान को किसी भी टीम में जगह ना मिलने पर पठान ने कहां कि वो हार नही मानेगे. बता दे कि आईपीएल की नीलामी में इरफ़ान की बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपए रखी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी इरफ़ान को किसी भी टीम ने खरीदना मुनासिफ नही समझा, इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही इरफ़ान कई बार चोटिल हो चुके है साथ ही आजकल वो फॉर्म से भी बाहर चल रहे है. ज्ञात हो आपको इरफ़ान पिछले सीजन में पुणे की ओर से सिर्फ एक मैच खेले थे. वही नीलामी में ना बिकने पर पठान ने ट्वीट किया कि, 2010 में मेरी पीठ में 5 फ्रैक्चर हुए. फ़िलहाल फिजियो ने मुझे कहा कि, मैं शायद दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा. मुझे अपने सपने को छोड़ देना चाहिए. जिसपर मैंने उनसे कहा था कि मैं कोई भी दर्द झेल सकता हूं, लेकिन अपने देश के लिए यह शानदार खेल छोड़ने का दर्द सहन नहीं कर सकता. मैंने कड़ी मेहनत की और इंडियन टीम में वापसी की. चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में होगी भर्ती IPL शुरू होने से पहले इस टीम के कप्तान बने धोनी नीलामी के पैसो से खरीदूंगा घर, सिराज Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें