आपने हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन' तो देखी होगी। जिसमे हीरो एक खुद का बना हुआ सूट पहन कर सुपर हीरो बन जाता है और उसी सूट के ज़रिये उड़ भी सकता है। ये सब सिर्फ हमने फिल्मों में ही देखा है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही शख्स के बारे में जो असल में आयरन मैन की तरह उड़ सकता है। आपको बता दे ये हैं ब्रिटिश आविष्कारक रिचर्ड ब्राउनिंग जिन्होंने एक ऐसा सूट बनाया है जिसे पहनकर उड़ा भी जा सकता है। ये सूट उन्होंने फिल्म आयरन मैन को देखते हुए ही बनाया है जिससे उसे ये प्रेरणा मिली है। रिचर्ड एक इंजीनियर के साथ साथ एक एथलीट भी है। इस पर रिचर्ड ने कहा कि 'अगर इंसानी दिमाग और शरीर साथ में मिलकर काम करते हैं, तो व्यक्ति कोई भी काम आसानी से कर सकता है।' ब्राउनिंग ने अपने हाथ रो पीठ पर रॉकेट इंजन बांध कर उड़कर दिखाया और इसी तरह उन्होंने एक फिल्म की कल्पना को वास्तविक रूप में बदल दिया। आइये आपको दिखाते हैं इस वीडियो के ज़रिये। बच्चों की ऐसी तस्वीरें आपने कभी नहीं देखी होंगी Video : जब पापा के साथ गुजरते है बच्चो के ये भद्दे मोमेंट्स आधार कार्ड की थीम पर कपल्स ने छपवाया अपना वेडिंग कार्ड, हो रहा है वायरल