'सनातन के भक्त हैं और रहेंगे', धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू-एकता' यात्रा में पहुंचे जयवर्धन सिंह

भोपाल: कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों 'हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता सम्मिलित हो रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस MLA एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा में सम्मिलित होकर कांग्रेस MLA जयवर्धन सिंह ने कहा, "हिंदुओं में एकता जरूरी है तथा यह सनातन धर्म की यात्रा है। हम बागेश्वर धाम का बहुत सम्मान करते हैं। वे सनातन धर्म के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं। यह यात्रा किसी दल की नहीं, बल्कि सनातन धर्म के लिए है। हिंदुओं में एकता होनी चाहिए। हम सनातन के भक्त हैं और रहेंगे।"

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 29 नवंबर तक चलेगी। यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के पास बागेश्वर धाम से आरम्भ होकर ओरछा तक जाएगी। इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी की दूरी तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे हिंदुओं को एकजुट करने एवं सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी सम्मिलित हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि यात्रा के चलते धीरेंद्र शास्त्री हर दिन लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

जयवर्धन के यात्रा में सम्मिलित होने पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "जयवर्धन सिंह सनातन धर्म के प्रति बहुत समर्पित हैं। उनके घर में राघवजी एवं चारों कोनों में ठाकुरजी, बालाजी विराजमान हैं। जो लोग हमारे उद्देश्य को समझते हैं, उन्हें यह मालूम है कि हम इस देश में एकता चाहते हैं। हम किसी पार्टी के वोट बैंक के लिए काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम सिर्फ हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं।"

नकाब से भी मर्द आकर्षित हो रहे..! मौलाना शाहबुद्दीन बोले- ऐसे हिजाब ना पहनें जिसमे..

मणिपुर मुद्दे पर फिर भिड़े भाजपा-कांग्रेस, खड़गे को नड्डा का तीखा पत्र

'पराली जलाने वालों का केस नहीं लड़ेंगे वकील', MP HC बार एसोसिएशन का बड़ा कदम

Related News