क्या Facebook के नये फ़ीचर भी snapchat के कॉपी है?

Facebook के हालही में होने हुए डेवलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक काफी सारी नई नई तकनीकों के बारे में बताया. फेसबुक के द्वारा जितने भी प्रोडक्ट ओर टेक्नोलॉजी बताई गयी है. वो बेहद ही अल्टीमेट है. लेकिन आज के दिन दिल्ली के एक इवेंट में अपने प्रोडक्ट को लोगो को दिखाया. साथ ही साथ लांच होने वाले फ़ीचर के बारे में बताया गया है.

अब बात करते है snapchat के बारे में, स्नैपचैट के सबसे जल्दी ज्यादा पॉपुलर होने के दो करण हो सकते है. पहला वर्चुअल रियलिटी लोगो की रियल पिक्चर ओर वीडियो के लिये स्नेपचैट में ज्यादा ऑप्शन है. जिस स्टोरी फ़ीचर को फेसबुक अपनी एप्प में दिखता है पहले उसी तरह के फ़ीचर को स्नेपचैट पर बहुत पहले से ही यूज़ कर रहा था.

फेसबुक के प्रोडक्ट हेड आदित्य वैद्य के द्वारा कैमरा फ़ीचर ओर भविष्य में दो अजनबी लोगो को एक दूसरे से उनकी दिलचस्पी के तहत जोड़ना चाहता है.वर्चुअल रियल्टी की तरफ बढ़ने के साथ फेसबुक को सफलता तो मिलेगी. क्या स्नैपचैट के सक्सेस का राज़ भी वर्चुअल रियलिटी(रियल यूजर के फोटो ओर वीडियो) था.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.     

Google के नए फीचर में, बिना कॉपी किये कंटेंट होगा पेस्ट !

मोबाइल इंटरनेट बंद करने पर पत्थरबाजी में आई आश्चर्यजनक कमी

मिल रहा है फ्री में moto G5 जीतने का मौका !

Whatsapp एप्लीकेशन पर मेजर चेंज कर रहे है डेवलपर !

ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !

iPhone 8 2018 में लांच होगा तो मिलेगा बड़ा कम्पटीशन !

iPhone 8 ने बैक में होगा फिंगर प्रिंट फंक्शन !

नये Lg G6 स्मार्टफोन को यहाँ से खरीद पायेगे !

ड्यूल कमरे वाला New LG स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ!

OnePlus 3T के बाद अब जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5

 

 

Related News