सितम्बर की 2 और 3 तारीख को कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार मनने वाला है जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं. कोई इसे 2 को मना रहा है तो कोई इसे तीन तारीख को मनाने जा रहा है. ज्ञानियों की मानें तो ये पर्व 3 तारीख को मनाया जाना है और शाश्त्र भी यही कहते हैं. आप भी जिस भी दिन इसे मना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. जैसे हम बताने जा रहे हैं एक ऐसा मंत्र जिसे जपने से आपकी संतान बाल गोपाल की तरह ही होगी. जैसे नटखट हैं बाल गोपाल वैसी ही आपकी संतान भी होगी. इसके लिए आपको 'संतान गोपाल मंत्र' का नित्य जाप करना होगा. इस मंत्र को आप जन्माष्टमी पर भी जपेंगे तो खास प्रभाव पड़ेगा. वहीं अगर आपको संतान नहीं हो रही है तो इससे निश्चित ही होगी. आइये बता देते हैं कौनसा है वो मंत्र. 'कान्हा' को प्रसन्न करने के लिए लगाएं 'धनिये से बनी पंजीरी' का भोग इस मंत्र का करें जाप - " ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ।" इसे जपने से पहले जन्माष्टमी के दिन पूजा घर में बाल गोपाल की तस्वीर लगाएं और उसकी पूजा आराधना करें और साथ ही उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद आप संतान गोपाल मंत्र का 108 बार जाप करें. याद रहे जप करने के लिए तुलसी की माला का उपयोग करें. इस मंत्र का नित्य प्रात:काल जाप करने से शीघ्र ही कान्हा जैसी सुंदर, स्वस्थ, सम्मान और समृद्धि बढ़ाने वाली संतान की प्राप्ति होती है. यह भी पढ़ें.. janmashtami 2018 : पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती है राधा-कृष्ण की ये तस्वीरें देखिये भगवान कृष्ण की 5 खूबसूरत तस्वीरें Janmashtami 2018 : जन्माष्टमी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां