हिल्ला - इराक में शोमाली स्थित पेट्रोल स्टेशन पर ट्रक विस्फोट कर आत्मघाती हमले में 70 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है.अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में अधिकांश ईरानी श्रद्धालु थे. हालाँकि इनमे इराकी नागरिक भी शामिल हैं लेकिन उनकी संख्या कम है. घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के समय शोमाली के पेट्रोल स्टेशन पर श्रद्धालुओं से भरी कम से कम 7 बसें खड़ी थीं तब यह हमला हुआ.बेबीलोन प्रोविंशियल काउंसिल की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलाह अल रेधी ने कहा कि ये श्रद्धालु कर्बला से लौट रहे थे. बसों में ज्यादातर ईरान, बहरीन और इराक के श्रद्धालु थे. उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट इसके पहले भी बगदाद में दो बड़े हमले कर चुका है. 4 जुलाई को बगदाद के कराड के विस्फोटक से लदे पिकअप ट्रक को आत्मघाती हमलावर ने उड़ा दिया था. जबकि इसी दिन उत्तरी शाब इलाके में भी बम विस्फोट हुआ था. इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. बता दें कि दुनियाभर में आतंक फैला रहे कई आतंकी संगठन पत्रिकाओं में छपे नए-नए तरीकों का अनुसरण कर हमले कर रहे हैं. जाकिर के NGO ने दी थी ISIS आतंकी को स्काॅलरशिप इस लड़की के साथ हर रोज किया जाता था बलात्कार ISIS के खिलाफ ट्रंप को करना होगा काम