डिजिटल दुनिया में कदम रखेंगी 'खल्लास गर्ल', यह होगी वेब सीरीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर नारंग ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'फिक्सर' से डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. बॉलीवुड अदाकारा और 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर ईशा ने कहा है कि वह दिल से अब भी बच्ची ही हैं. ईशा टेड टॉक पहल के तहत भाषण देने हेतु सोमवार को मुंबई के किशनचंद चेलाराम (केसी) कॉलेज में थीं और इसी दौरान वह पुरानी यादों में भी खो गईं.

इस दौरान उन्होंने कई राज खोलें हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई की है, जो केसी कॉलेज के पीछे है. यहां आने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसी माहौल में प्रवेश कर गई हूं. मुझे लगता है कि चीजें बहुत बदल गई हैं लेकिन मैं अब भी वहीं हूं. 

बताया जा रहा है कि जल्द ही वेब सीरीज 'फिक्सर' में वह सब-इंस्पेक्टर जयंती जावड़ेकर का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं, जो कि अपने छोटे बेटे और पति के साथ एक मामूली घर में रहती हैं. ईशा ने इस पर कहा है कि ' क्या कूल है हम '(2005) के बाद बालाजी प्रोडक्शन में यह दूसरी बार है जब मैं काम कर रही हूं. साथ ही यह वेब सीरीज एक सस्पेंस थ्रिलर होगी.

 

 

कभी बैक स्टेज मॉडल्स के जूते संभालती थीं नेहा, आज बॉलीवुड का बड़ा नाम

दरबार : रजनीकांत का धाकड़ लुक लीक, खाकी में दिखा जबरदस्त अंदाज

दबंग 3 के साथ अरबाज का डबल धमाल, इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज

Dhagala Lagali Song : लो आ गया है Dream Girl का मराठी गाना, कमाल के दिखे एक्टर्स

Related News