इशांत शर्मा को BCCI ने रणजी मैच के लिए श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मैच से छुट्टी दे दी थी, जिसके बाद शर्मा की कप्तानी में दिल्ली टीम के रणजी मैच में महाराष्ट्र को पहली पारी में 419 रनो का टारगेट दिया है. इशांत शर्मा ने दिल्ली टीम को मजबूत बना दिया है. उल्लेखनीय है कि रणजी मैच में दिल्ली ने पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 14 रन देकर तीन विकेट लिए, महाराष्ट्र टीम 59 रनो के स्कोर पर ही 8 विकेट गवा चुकी है. अब महाराष्ट्र के पास दो विकेट बचे है और उसे दिल्ली का मुकाबला करने के लिए पहली पारी में 361 रनो की ओर जरुरत है. बता दे कि दिल्ली की पारी में बल्लेबाज नितिश राणा ने 18 चौक्के और 4 छक्के की मदद से 264 गेंदों पर 174 रन बनाए, राणा की शानदार पारी से दिल्ली ने 419 रनो का स्कोर किया है. बारिश के कारण मैच के पहले दिन केवल 62 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसमे दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 260 रनो का स्कोर किया था. ईशांत शर्मा को टेस्ट मैच से BCCI ने दी छुट्टी टीम में वापसी की आस में एक के बाद एक शतक ठोक रहे गौतम गंभीर मैदान पर बाल-बाल बचा ये भारतीय खिलाड़ी