भोपाल : मध्यप्रदेश के एंटीटेरसिस्ट स्क्वाड ने पाकिस्तान की खुफिया एजेेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले करीब 11 लोगों को पकड़ा है. वही इससे जुड़े और लोगो के नाम भी सामने आते जा रहे है. ऐसे में हाल में जानकारी मिली है कि आईएसआई से जुडी आयशा नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया जा चूका है. पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों से पूछताछ के बाद आयशा का नाम सामने आया था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि आयशा हाल में पकडे गए तीन आरोपियों में से एक ध्रुव सक्सेना की महिला मित्र थी, जो पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी मुहैया करवाती थी. आयशा मूल रूप से मध्य प्रदेश के पन्ना शहर की रहने वाली है और ध्रुव के कॉल सेंटर में काम करती थी. आयशा के पकडे जाने के बाद अब और बड़ा खुलासा हो सकता है. बताया जा रहा है कि आयशा सीधे यहाँ से पाकिस्तान के संपर्क में थी. पकडे गए आरोपी ध्रुव सक्सेना के बारे में भी खुलासा हुआ है कि यह राजधानी में भाजपा आईटी सेल का जिला संयोजक है. वह भाजपा के लिए आईटी सेल में मदद करता था और जिला अध्यक्ष अंशुल तिवारी के अधिकांश कार्यक्रमों में शामिल होता था. हालांकि इस बारे में भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ने ऐसा कुछ नही बताया है. वही ध्रुव को कार्यकर्ता मानने से इंकार किया जा रहा है, किन्तु आयशा के पकडे जाने से जरूर कुछ बड़े खुलासे हो सकते है. बड़ा खुलासा: भाजपा पदाधिकारी निकला पाक जासूस... मप्र में पकडे गए ISI के 11 एजेंट, पास में मिले 3 हजार सिमकार्ड, 50 मोबाइल फोन