सीरिया। आईएसआईएस अपने गढ़ माने जाने वाले रक्का में कमजोर नज़र आ रहा है। यहां रहने वाले विदेशी लड़ाके अब यह शहर छोड़ रहे हैं। हालांकि स्थानीय निकाय से जुड़े सदस्यों और अधिकारियों का कहना है कि, यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि, अभी तक कितने लोगों ने रक्का छोड़ दिया है। इस मामले में रक्का निकाय परिषद के सदस्य उमर उलाऊ ने कहा कि, विदेशी लड़ाकों के समूह ने रक्का छोड़ दिया। वे आईएस के जिहादियों के रक्का से बाहर निकलने से संबंधित प्रश्नों पर कई तरह के सवाल किए थे। उमर द्वारा कहा गया कि, विदेशी और सीरियाई विद्रोहियों के रक्का छोड़ने को लेकर समझौता किया गया। इस मामले में अमेरिकी गठबंधन द्वारा कहा गया कि, रक्का का लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स के नियंत्रण में आ गया है। अब रक्का से आतंकी जा रहे हैं और कई विद्रोहीी यहां से बाहर जा चुके हैं। इस्लामिक स्टेट ने की भयानक गोलीबारी की जिम्मेदारी चाकूबाज आतंकियों के हमले में 2 की मौत ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने सू की पेंटिंग हटाई