भागने वाले को ISIS ने बिजली के खम्भे से लटका कर दी सजा

बगदाद. आईएसआईएस उन लोगो की बड़े स्तर पर हत्या कर रहा है जो मोसुल के पश्चिमी हिस्से से भागने की कोशिश कर रहे है. आईएसआईएस द्वारा मारे गए ऐसी लोगो की तादाद सैकड़ो में है. यह लोग जिस क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे है वहां अभी भी आईएसआईएस का कब्जा बना हुआ है.

आतंकवादियों ने इन लोगो को मारकर उनके शव को बिजली के खंभो से लटका दिया है ताकि बाकी के लोगो को चेतावनी दी जा सके कि यदि किसी ने भागने की कोशिश की तो उसके साथ भी यही सुलूक किया जाएगा. पश्चिमी मोसुल के तेनेक जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आईएसआईएस आतंकवादियों ने कई लोगो की हत्या कर उनके शवों को बिजली के खंभो पर लटका दिया है. इन शवों में उसके रिश्तेदार का शव भी शामिल है. उसने चार और शवों को खंभो से लटकने की बात बताई.

आगे बताया कि शवों को इस तरह खम्भे पर लटकते देखना हैरान करने वाला अनुभव है. हम लोग उन्हें खंभे से नीचे नहीं उतार पा रहे थे. वे लाशें दो दिन तक खंभों पर लटकती रहीं. आईएसआईएस पहले उन लोगो ऐसी सजा देता था जिन लोगो पर जासूसी करने का शक या दल बदल का आरोप होता था.

ये भी पढ़े 

टिकट बुक करवाने के बाद भी विमान में नहीं किया शिवसेना सांसद ने सफर

इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने के लिए समय सीमा तय नहीं

CM केजरीवाल ने किया फिर EVM पर वार, कहा कैसे होंगे MCD इलेक्शन निष्पक्ष

 

Related News