वाशिंगटन: पीटर कुक पेंटागन के प्रेस सचिव ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को कहा की इराक में कभी उनके कब्जे में रह चुका लगभग 45 प्रतिशत क्षेत्र वापस ले लिया गया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सीरिया में यह 16 से 20 प्रतिशत है"। साथ ही कहा कि अमेरिका आईएसआईएस की गतिविधियों और उन क्षेत्रों पर करीबी नजर बनाए हुए है, जहां यह संगठन आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय समझौता को लेकर उन्होंने कहा की बिंदु पर हमारे पास कोई विशिष्ट काम नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर हम राष्ट्रीय समझौता सरकार के समर्थन में हैं. हम इसके कोशिश करने और एक आकार लेने के प्रयासों के समर्थन में हैं. कुक ने यह भी बताया की इस समय लीबिया में अमेरिकी बलों के छोटे दल तैनात किये हुए हैं ताकि ‘जमीनी स्तर पर वह के लोगो के हालत जान सके|