ड्रोन हमले में मारा गया भारतीय ISIS लड़ाका

काबुल: मिली खबर के अनुसार आतंकी संगठन ISIS में शामिल भारतीय लड़ाका हफीजुद्दीन कोलेथ को अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मारा गया। 

केरल के रहने वाले हफीजुद्दीन के परिवार ने खुद इस बात की तस्दीक की है। वही हफीजुद्दीन को अफगानिस्तान में ही दफना दिया गया है। 

हफीजुद्दीन उन 21 लोगों में शामिल था, जो साल 2016 में भारत छोड़कर आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया और आईएस प्रभावित इलाकों में चले गए थे।

सूत्रों की मानें तो अशफाक ने टेलीग्राम एप के जरिए मैसेज भेजकर हफीजुद्दीन के परिजनों को उसकी मौत की खबर दी है। अशफाक ने लिखा, 'हफीज की कल ड्रोन हमले में मौत हो गई। 

हम उन्हें शहीद मानते हैं, अल्लाह इस बारे में बेहतर जानता है। ग्रुप के अन्य सदस्य भी अपनी शहादत देने के लिए तैयार हैं।' हफीजुद्दीन तीन साल पहले गांव आने से पहले खाड़ी देशों में रहकर आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल के कारसगोड जिले स्थित पडने गांव में 24 साल के हफीजुद्दीन की मां को अन्य आईएस लड़ाके अशफाक माजिद के जरिए उसकी मौत की सूचना मिली।

और पढ़े-

ट्रंप के आदेश से असमंजस में पड़ गई हिजाब वाली महिला

प्रधानमंत्री की रैली पर आतंकी कर सकते है हमला - रविंद्र कुमार सिंह

अंधविश्वास: युवती का करते थे गर्म सलाखों से इलाज, गर्म तेल उड़ेल दिया

 

 

Related News