ISL - गोवा एफसी ने जीता मैच

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गोवा एफसी ने चेन्नइयिन एफसी को 3-2 से मात दी. पहले हाफ में गोवा एफसी ने 14 मिनिट में 3 गोल किए और मैच को जीत लिया. अपने शानदार प्रदर्शन से इस टीम ने चेन्नइयिन एफसी को दो गोल पर ही रोक दिया. इस सीजन का यह पहला मैच था.

उल्लेखनीय है कि आईएसएल के पहले मैच में गोवा एफसी ने जीत दर्ज की, गोवा टीम का पहला गोल 25वे मिनिट में फेरन कोरोमिनास ने किया. दूसरा  गोल 29वे मिनिट में मैनुएल लानजारोटे ने किया. तीसरा गोल 39वे मिनिट में मंदार राव देसाई ने किया. पहले हाफ में गोवा एफसी ने 3-0 से बढ़त बनाई. दूसरे हाफ में अच्छी शुरुआत करते हुए चेन्नइयिन एफसी के इनिगो कालडेरोन ने पहला गोल 70वे मिनिट में किया, दूसरा गोल 84वे मिनिट में राफेल अगस्तो ने किया.

बता दे कि दूसरे हाफ में गोवा एफसी ने कोई गोल नहीं किया, दूसरे हाफ में चेन्नइयिन एफसी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन केवल दो गोल के दम पर वह मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई और यह मुकाबला 3-2 से गोवा एफसी के खाते में चला गया.

जब गेंदबाज़ भुवी का क्रश आया सामने

डूबे हुए अमेरिकन एयरफोर्स के करीब 100 एयरप्लेन के मिले अवशेष

IS के निशाने पर हिंदू उत्सव, हो सकता है लोन वुल्फ अटैक

Related News