आईएसएल: कड़े मुकाबले के लिए तैयार चेन्नई

आईएसएल यानी इंडियन सुपर लीग के चौथे सीजन के के लीग मुकाबले के दूसरे राउंड में चेन्नई एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी जैसी टीमें आमने-सामने होने वाली है. ये दोनों ही टीमों इस मैच में अपनी-अपनी जीत दर्ज करना चाहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई को अपने पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का मुहं देखना पड़ा था, जबकि नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने अपने पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 0-0 के साथ ड्रॉ पर रोका था.

इस मैच कड़े मुकाबले से पहले चेन्नई के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा कि, "हमने कोशिश की और अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. हमने अपने मौकों को जल्दी भुनाया है. हम मैदान पर लौटकर रविवार को हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेंगे.'

जॉन ग्रेगोरी से जब नार्थईस्ट युनाइटेड के बारे में यह कहा गया कि उस टीम ने चेन्नई में कभी हार का सामना नहीं किया तो उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ा. ग्रेगोरी ने इस कड़े मैच से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'रिकार्ड टूटने के लिए होते हैं. आंकड़े हमेशा आते रहते हैं.'

 

 

दुल्हनिया को लाने के लिए घोड़ी पर सवार हुए भुवनेश्वर

एशेज: इंग्लैंड 105-1, कूक के रूप में लगा पहला झटका

सेना की वर्दी में श्रीनगर पहुंचे धोनी

अर्जुन तेंदुलकर ने किया शानदार प्रदर्शन

भुवनेश्वर के हाथो में छाई मेहंदी की लालिमा, आज है शादी

 

Related News